श्री शिवराज सिंह चोहान ने आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में चांदनी का पौधा लगाया।
चांदनी के फूलों के साथ पत्तियों, छालों, जड़ों से अनेक औषधियां तैयार होती हैं, जो आंखों, दांतों व पेट दर्द से मुक्ति के अलावा अनेक रोगों में लाभकारी होती हैं। पौधे रोपिये, समर्थ व खुशहाल भविष्य का निर्माण होगा।
