भोपाल में "रोको टोको अभियान" से मास्क लगाने की सीख - "रोको-टोको अभियान"

 सीएफआई चैरिटेबल ने जन-जागरूकता रैली निकाली


    जिला प्रशासन के सहयोग संचालित "रोको-टोको अभियान" के अंतर्गत गुरुवार को सीएफआई चैरिटेबल द्वारा मास्क अभियान में जन जागरूक किया गया एवं लोगों को कोरोना से बचाव की समझाइश दी गई और मास्क वितरित किए गए।
    कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन में शहर के हर क्षेत्र में लगातार मास्क लगाने और सख्ती के साथ उसका पालन कराने का  अभियान चल रहा है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है की शासकीय कार्यालयों में मास्क के बिना कोई भी व्यक्ति न आए। सभी कार्यालयों में सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन भी कराया जाए।
        भोपाल जिले में भी जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ सीएफआई चैरिटेबल ने साथ मिलकर "रोको - टोको" अभियान के अंतर्गत रैली में बैनर, पोस्टर, पेम्फलेट के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दो गज की दूरी बनाकर रखने को लेकर नागरिकों को समझाईश दी गई। रोको-टोको अभियान में घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य किया गया है।