खाद्य नियंत्रक, भोपाल श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने समग्र आईडी के माध्यम से परिवारों के अतिरिक्त नया सदस्य को भी एम राशन मित्र एप पोर्टल पर जोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निगम के जोनल अधिकारी, सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, वार्ड प्रभारी तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर से कहा है कि एम राशन मित्र एप पोर्टल पर एनआईसी द्वारा दिए गए परिवारों एवं सदस्यों के अतिरिक्त यदि कोई सदस्य नया है और किसी भी श्रेणी का है और वह पोर्टल पर दर्ज नहीं है परंतु श्रेणी में सत्यापित है तो वह भी एम राशन मित्र एप पोर्टल पर समग्र आईडी के द्वारा दर्ज किया जा सकता है उन्हें दर्ज करने के बाद सभी सदस्यों की आधार सीडिंग करके जेएसओ लॉगइन में अनुशंसा के लिए भेजने की कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए कहा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से नवीन परिवार एवं सदस्य जो पोर्टल पर दर्ज नहीं है उनको भी पोर्टल पर दर्ज कर आधार सीडिंग की तत्काल कार्यवाही करें।
एम राशन मित्र एप में नये सदस्य जोड़ने के निर्देश - भोपाल
• Mrs. Sangeeta Prajapati---संगीता प्रजापति --