रतलाम वन-मण्डल में वनों के बेहतर संवर्धन और संरक्षण के लिये लोगों से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। रतलाम वन मण्डल की प्रचलित कार्य आयोजना पुनरीक्षण को बेहतर बनाने के लिये 30 दिसम्बर को होने वाली बैठक में आम व्यक्ति भी अपने सुझाव दे सकते है। बैठक दोपहर एक बजे से रतलाम के सागोद रोड स्थित कार्यालय मुख्य वन संरक्षक, अनुसंधान एवं विस्तार परिसर के ईको सेंटर में होगी।
वन संवर्धन एवं संरक्षण के लिये सुझाव आमंत्रित
• Mrs. Sangeeta Prajapati---संगीता प्रजापति --