जोधपुर.-------------- शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड (Chaupasni Housing Board) थाना इलाके में एक महिला (Woman) ने अपने पड़ोसी व्यापारी (Businessman) को शरबत में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके अश्लील फोटो (Porn photo) खींच लिए. बाद में ब्लेकमेल कर उससे करीब डेढ़ करोड़ रुपए और 32 लाख रुपए के सोने की ज्वेलरी ऐंठ डाली. पीड़ित व्यापारी ने इस संबंध में सीएचबी थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि महिला ने पहले जरुरतमंद बनकर व्यापारी से रुपए लिए. फिर खातिरदारी के बहाने घर बुलाकर उसे नशीला शरबत पिलाया.
महिला ने 50 हजार रुपए की शुरुआत
पुलिस के अनुसार ने गायत्रीनगर निवासी व्यापारी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार व्यापारी के स्वर्ण आभूषण का कारोबार है. वर्ष 2016 में उसके एक मकान का काम गायत्रीनगर में चल रहा था. तब उसके पड़ोस में किराए पर रहने वाली एक महिला ने 16 जुलाई को परिवार की दयनीय स्थिति का हवाला देकर 50 हजार रुपयों की जरुरत बताई. इस पर व्यापारी ने पड़ोसी और गांव की जान पहचान होने के नाते उसे 50 हजार रुपए उधार दे दिए.
महिला ने स्टांप पर लिख दिया कि वह रुपए लौटा देगी
बताया जा रहा है कि महिला विवाहित है और उसकी पति से अनबन चल रही है. 50 हजार रुपए की मदद लेने के बाद कुछ दिन बाद महिला ने फिर व्यापारी को 14.50 लाख रुपयों की और जरूरत बताई. इसके लिए उसने बकायदा 5 सौ रुपयों के स्टांप पर लिखकर दिया कि वह समय पर रुपए लौटा देगी.
नशीला शरबत पिलाया और फिर अश्लील फोटो खींचे
इस बीच एक दिन महिला ने व्यापारी को अपने घर पर बुलाया और खातिरदारी के तौर पर उसे शरबत पिलाया. इससे उसे नींद आ गई. नींद टूटने पर महिला आपत्तिजनक स्थिति में थी. महिला ने उन हालात के वीडियो और फोटोग्रास बना लिए. फिर उसने व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू किया. ऐसा करते करते उसने करीब डेढ़ करोड़ रुपए व 32 लाख की ज्वेलरी ऐंठ ली. आखिरकार तंग आकर व्यापारी ने पुलिस की शरण ली. उसने महिला और उसके पूरे परिवार सहित दो तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी तथा धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.